भारतीय बज़्ज़ार मैं ₹8 लाख की इस नई Tata ev Tiago पर आया 40000 तक का डिस्काउंट; अब खरीद ने की बढ़ेंगी मांग

 Tata Motors अपने अलग-अलग और नए मॉडलों पर जुलाई, 2025 के दौरान बंपर छूट दे रही है। इसी क्रम में कंपनी की Tata Tiago Ev पर बेहतरीन डिस्काउंट ऑफर कर रही है। जो की बहोत ही शानदार है.



Tata Motors अपने अलग-अलग और नए मॉडलों पर जुलाई, 2025 के दौरान बंपर छूट दे रहा है। इसी लाइन में कंपनी की नई  टाटा टिआगो इवी (Tata Tiago.ev ) पर बेहतरीन डिस्काउंट ऑफर कर रही है। जो की बहोत ही शानदार है. इसी ऑफर के दौरान ग्राहक 40000 तक की बचत कर सकता है | डिस्कॉउंट के लिए ग्राहक अपनी नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकता है| चलिए जान लेते है Tata Tiago Ev के नए और कमलके फीचर्स.

Tata Tiago 300Km से ज़्यादा है रेंज    


इस नई Ev Tata Tiago में ग्राहकों को 2 battery पैक का option मिलता है | 19.2 Kwh से लेस्स है | जइसे की दूसरे में 24 Kwh की बैटरी दी गई हे | टाटा कंपनी छोटे बैटरी पैक से ग्राहकों को 250 किलोमीटर और बड़े बैटरी पैक के साथ 315 किलोमेर ड्राविंग रेंज ने का टाटा कंपनी दावा करती हे जो की बहोत ही बेहतरीन हैं | 




Tata Tiago कीमत 

Tata Tiago के इंटेरियर की बात करे तो आपको इसमें 7 इंच का टचस्क्री लाजवाब इंफोटेनमेंट सिस्टम 4 - स्पीकर और आपको इसमें हरमेंट साउंड सिस्टम, ऑटो AC फोल्डेबल मिरर, रेन स्टेरिंग वाइपर और माउंटेड कंट्रोल जैसे शानदार फीचर्स टाटा मोटर्स ने दिए गए हैं | टाटा टिआगो  में आपको सेफ्टी के लिए फ्रंट डुएल airbag और टायर मॉनिटरिंग सिस्टम भी शामिल है | इस नए Tata Tiago Ev की शुरवाती एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख से शुरू होके टॉप मॉडेल में 11.14 लाख रूपये तक जाती हैं |  

डिस्क्लेमर: इस नए कारों पर मिलने वाले भारी डिस्काउंट को हम अलग-अलग प्लेटफॉर्म और सोर्स की मदद से आपको बता रहे हैं। आपके शहर या आपके नजदीकी डीलर के पास ये डिस्काउंट कम या ज्यादा होने की भी सम्भावना है। ऐसे में आप कार खरीदने से भी पहले डिस्काउंट से जुड़ी सभी तरह की डिटेल का पता लगा लें। जो की आपके लिए बहोत ही फायदेमंद हो सकता हैं |  


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ